असम

विक्षनरी से

हिन्दी

व्यक्तिवाचक संज्ञा

  1. भारत का एक उत्तरपूर्वी राज्य।

विशेषण

  1. असमान
  2. असमानता

यह भी देखें

विकिपीडिया
असम को विकिपीडिया,
एक मुक्त ज्ञानकोश में देखें।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

असम ^१ वि॰ [सं॰]

१. जो सम या तुल्य न हो । जो बरावर न हो । अस म । उ॰—जो अगम सुगम सुभाव निर्मल असम सम सीतल सदा । —मानस, ३ । २६ ।

२. विषम । ताक । उ॰—लोचन असम अंग भसम चिता की लाइ ।—पद्माकर ग्रं॰, पृ॰ २५९ ।

३. ऊँचानीचा । ऊबड़खाबड़ ।

असम ^२ संज्ञा पुं॰ एक काव्यालंकार जिसमें उपामान का मिलना असंभव बतलाया जाया; जैसे— प्रलि बन बन खौजत मर जैहौ । मालति कुसुम नहीं तुम पैहौ ।