उजला

विक्षनरी से

हिन्दी

विशेषण

  1. उजाला, श्वेत

उदाहरण

  1. इसका उजला भविष्य है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

उजला ^१ वि॰ [सं॰उज्ज्वल, प्रा॰ उज्जल] [स्त्री॰ उजली]

१. श्वेत । धौला । सफेद ।

२. स्वच्छ । साफ । निर्मल । झक । दिव्य । मुहा॰—उजला मुहा करना = गौरवान्वित करना । महत्व बढ़ाना । जैसे, उसने अपने कुल भर का मुँह उजला किया । उजला मुँह होना = (१) गौरवान्वित होना । जैसे, उनके इस कार्य से सारे भारतवासियों का मुँह उजला हुआ । (२) निष्कलंक होना । जैसे, लाख करो, तुम्हारा मुँह उजला नहीं हो सकता । उजली समझ = उज्वल बुद्धि, स्वच्छ विचार ।

उजला ^२ संज्ञा पुं॰ [हि॰ उजली = धोबिन] धोबी ।