ऊँचा

विक्षनरी से

हिन्दी

विशेषण

अनुवाद

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

ऊँचा वि॰ [ सं॰ उच्च ] [ स्त्री॰ ऊँची ]

१. जो दूर तक ऊपर की ओर गया हो । उठा हुआ । उन्नत । बुलंद । जैसे,—ऊँचा पहाड़ । ऊँचा मकान । मुहा॰— ऊँचा नीचा = (१) ऊबड़ खाबड़ । जो समथल न हो । उ॰— ऊँच नीच में बोई कियारी । जो उपजी सो भई हमारी ।—(शब्द॰) । (२) भला बुरा । हानि लाभ । जैसे,—मनुष्य को ऊँचा नीचा देखकर चलना चाहिए । ऊँचा नीचा दिखाना, सुशाना या समझाना = (१) हानि लाभ बतलाना । (२) उलटा सीधा समझाना । बहकाना । जैसे,— उसने ऊँचा नीचा सुझाकर उसे अपने दाँव पर चढा़ लिया । ऊँचा नीचा सोचना या समझना = हानि लाभ बिचारना । उ॰— बडा़ हुआ तो क्या हुआ बढ़ गया जैसे बाँस । ऊँच नीच समझे नहीं किया बंस का नाश ।—कबीर (शब्द॰) ।

२. जिसका छोर ऊँचे तक हो । जो ऊपर से नीचे की ओर कम दूर तक आया हो । जिसका लटकाव कम हो, जैसे ऊँचा कुरता, ऊँचा परदा । जैसे,—तुम्हारा अँगरखा बहुत ऊँचा है ।

३. श्रेष्ठ । महान् । बडा़ । जैसे,—ऊँचा कुल । ऊँचा पद । जैसे,— (क) उनके बिचार बहुत ऊँचे हैं । (ख) नाम बडा ऊँचा कान दोनों बूचा । मुहा॰—ऊँचा नीचा या ऊँची नीची सुनाना = खोटी खरी सुनाना । भला बुरा कहना । फटकारना ।

४. जोर का (शब्द॰) । तीव्र (स्वर) । जैसे,—उसने बहुत ऊँचे स्वर से पुकारा । मुहा॰— ऊँचा सुनना = केवल जोर की आवाज सुनना । कम सुनना । जैसे;—वह थोडा़ ऊँचा सुनता है, जोर से कहो । ऊँचा सुनाई देना या पड़ना = केवल जोर की आवाज सुनाई देना । कम सुनाई पड़ना । जैसे,— उसे कुछ ऊँचा सुनाई पड़ता है । ऊँची दुकान फीका पकवान = नाम या रूप के अनुरूप गुण का अभाव । ऊँची साँस = लंबी साँस । दुखभरी साँस ।