गुलदाउदी

विक्षनरी से
गुलदाउदी

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

गुलदाउदी संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰ गुल+दाउदौ]

१. एक प्रकार का छोटा पौधा जिसकी लंबी कटावदार पत्तियों में भी उसके फूल की भाँति हलकी भीनी खुशबू होती है । विशेष—कर्तिक अगहन में इसमें कई रंग के छोटे और बड़े फूल लगते है जो देखने में बहुत सुंदर होते हैं । वर्षा के पानी में यह पेड़ नष्ट हो जाता है इसलिये लोग इसे गमलों में लगाकर छाया में रखते हैं ।

२. इस पौधे का फूल ।