चंचल

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

चंचल ^१ वि॰ [सं॰ चञ्चल] [वि॰ स्त्री॰ चंचला]

१. चलायमान । अस्थिर । हिलता डोलता । एक स्थिति में न रहनेवाला ।

२. अधीर । अव्यवस्थित । एकाग्र न रहनेवाला । अस्थितप्रज्ञ । जैसे,—चंचलबुद्धि, चंचलचित्त ।

३. उद्धिग्न । घबराया हुआ ।

४. नटखट । चुलबुला । जैसे,—चंचल बालक । उ॰—देखी बनबारी चंचल भारी तदपि तपोधन मानी । केशव (शब्द॰) ।

चंचल ^२ संज्ञा पुं॰

१. हवा । वायु ।

२. रसिक । कामुक ।

३. घोड़ा । उ॰—अतरै मुकन कमँध आपड़ियौ चंचल साहित निजर खल चडियौ ।—रा॰ रू॰, पृ॰ ३३५ ।

४. [स्त्री॰ चंचला] व्यभिचारी (को॰) ।

उदाहरण

  • इसका मन चंचल है।
  • हमें कार्य करते समय हमेशा चंचल होना चाहिए।
  • इसकी चंचलता केवल खेलों में ही दिखती है।

मूल शब्द

अन्य अर्थ

  • चपल
  • अस्थिर
  • चलायमान
  • चुलबुला
  • व्याकुल
  • प्रशांत
  • निद्रा रहित
  • चलवित

चंचल अर्थ होता है अस्थिर।