चाबी

विक्षनरी से
चाबी

हिन्दी

वस्तु वाचक संज्ञा

अर्थ

ताला खोलने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक वस्तु है। हर ताले का एक अलग प्रकार का चाभी होता है। इसके अलावा अन्य प्रकार के ताले का चाबी से नहीं खुलता है।

अन्य शब्द

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

चाबी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चाप (= दबाव) या पुर्त्त चेब]

१. वुंजी । ताली । क्रि॰ प्र॰—लगाना । मुहा॰—चाबी देना = (१) कुंजी ऐठकर ताला बंद करना । (२) कुंजी के द्वार किसी कल की कमानी को ऐंठकर कसना जिसमें झटके के कारम उसके सब पुरजे फिर ज्यों के त्यों चलने लगें । जैसे,—घड़ी में चाबी देना । चाबी भरना = दे॰ 'चाबी देना' ।

२. कोई ऐसा पच्चड़ जिसे दो जुड़ी हुई वस्तुओं की संधि में ठोंक देने से जोड़ दृढ हो जाय । क्रि॰ प्र॰—भरना । मुहा॰—चाबी भरना = वह युक्ति करना जिसके द्वारा किसी व्यक्ति से अपने इच्छानुसार काम कराया जा सकें ।