परन्तु

विक्षनरी से

परन्तु इस शब्द का वाक्यों में उपयोग होता है। जब हम कोई सकारात्मक वाक्य के साथ कोई नकारात्मक वाक्य भी जोड़ देते हैं। यह उन दोनों वाक्यों के मध्य की कड़ी होती है।

हिन्दी

उदाहरण

  1. हमने खेल में अच्छा प्रदर्शन दिखाया परन्तु हम हार गए।
  2. में सुबह सही समय से घर से निकला परन्तु दुर्घटना होने के कारण नहीं आ पाया।
  3. में आना चाहता हूँ, परन्तु मेरे पास कोई आने का साधन नहीं है।

समानार्थी शब्द

  • पर
  • लेकिन
  • किन्तु

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

परंतु अव्य॰ [सं॰ परं + तु] एक शब्द जो किसी वाक्य के साथ उससे कुछ अन्यथा स्तिति सूचित करनेवाला दूसरा वाक्य कहने के पहले लाया जाता है । पर । तो भी । किंतु । लेकिन । मगर । जैसे,—(क) वह इतना कहा जाता है परंतु नहीं मानता । (ख) जी तो नहीं चाहता है परंतु जाना पड़ेगा ।