बुराई

विक्षनरी से

संज्ञा स्त्रीलिंग

  1. बदनामी
  2. अंगुल्यानिर्देश
  3. कलंक
  4. लांछन
  5. अंगुश्तनुमाई
  6. दोषारोपण

प्रयोग

संबंधित शब्द

अन्य भाषा में

वर्णक्रम सहचर

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

बुराई संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बुरा + ई (प्रत्य॰)]

१. बुरे होने का भाव । बुरापन । खराबी ।

२. खोटापन । नीचता । जैसे,—हमने किसी के साथ बुराई नहीं की ।

३. अवगुण । दोष । दुर्गुण । ऐब । जैसे,—उसमें बुराई यही है कि वह बहुत झूठ बोलता है ।

४. किसी के संबंध में कही हुई बुरी बात । निंदा । जैसे,— तुम तो सबकी बुराई ही करते फिरते हो । यो॰—बुराई भलाई । मुहा॰—बुराई आगे आना =किए हुए बुरे काम का बुरा फल मिलना ।