बेचना

विक्षनरी से

हिन्दी

क्रिया

बेचना

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

बेचना क्रि॰ सं॰ [सं॰ विक्रय] मूल्य लेकर कोई पदार्थ देना । चीज देना और उसके बदले में दाम लेना । विक्रय करना । संयों क्रि॰—डालना ।—देना । मुहा॰—बेच खाना = खो देना । गवाँ देना । उ॰— (क) सनु मैया याकी टेव लरन की सकुच बेंचि सी खाई ।—तुलसी (शब्द॰) । (ख) पुरुष केरी सबै सोहै कूबरी के काज । सूर प्रभु की कहा कहिए बेंच खाई लाज ।—सूर (शब्द॰) ।