मोमबत्ती

विक्षनरी से
मोमबत्ती

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मोमबत्ती संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ मोम + हिं॰ बत्ती] मोम वा ऐसे ही किसी और जलानेवाले पदार्थ की बनी हुई बत्ती । विशेष—इस प्रकार की बत्ती बीच में एक मोटा डोरा होता है और उसपर मोम चढ़ा रहता है । जब वह डोरा जलाया जाता है, तब चारों ओर से मोम गल गलकर जलने लगता है । जिससे प्रकाश होता है । प्राचीन काल में फारस आदि देशों में उत्सवों आदि पर इसका बहुत अधिक व्यवहार होता था ।