विद्या

विक्षनरी से

हिन्दी

संज्ञा

  1. शिक्षा, ज्ञान, बोध

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

विद्या संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] वह ज्ञान जो शिक्षा आदि के द्वारा उपार्जित या प्राप्त किया जाता है । वह जानकारी जो सीखकर हासिल की जाती है । किसी विषय का विशिष्ट ज्ञान । इल्म । जैसे,— (क) विद्या पढ़कर मनुष्य पंडित होता है । (ख) आजकल पाठशालाओं मों अनेक प्रकार की विद्याएँ पढ़ाई जाती हैं । विशेष—हमारे यहाँ विद्या दो प्रकार की मानी गई है—परा और अपरा । जिस विद्या के द्वारा ब्रह्मज्ञान होता है, वह परा विद्या और इसके अतिरिक्त जो अन्य लौकिक या पदार्थ विद्याएँ हैं, वे सब अपरा विद्या कहलाती हैं ।

२. वह ज्ञान जिसके द्वारा मोक्ष की प्राप्ति या परमपुरुषार्थ की सिद्धि होती है ।

३. वे शास्त्र आदि जिनके द्वारा ज्ञान प्राप्त किया जाता है । विशेष—हमारे यहाँ इनकी संख्या १८ बतलाई गई है । यथा— चारों वेद, छओ अंग, मीमांसा, न्याय, धर्मशास्त्र, पुराण, आयु- र्वेद, धनुर्वेद, गांधर्ववेद और अर्थशास्त्र ।

४. दुर्गा ।

५. देवी का मंत्र ।

६. गनियारी ।

७. सीता की एक सखी का नाम ।

८. तंत्र में 'ई' अक्षर का वाचक शब्द (को॰) ।

९. छोटी घंटी (को॰) ।

१०. ऐंद्रजालिक कौशल (को॰) ।

११. सिद्ध गुटिका । ऐंद्रजालिक गुटिका (को॰) । विशेष—कहते हैं, इसे मुँह में रखने से व्यक्ति उड़ता हुआ कहीं भी गमन कर सकता था ।

१२. आर्या छंद का पाँचवाँ भेद, जिसमें चंद्रशेखर के मत से २३ गुरु और ११ लघु मात्राएँ होती हैं ।