सा

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सा ^१ अव्य॰ [सं॰ सदृश्य, सह]

१. समान । तुल्य । सदृश । बराबर । जैसे,—उनका रंग तुम्ही सा है ।

२. एक प्रकार का मानसूचक शब्द । जैसे,—बहुत सा, थोड़ा सा, जरा सा ।

सा ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. गौरी । पार्वती ।

२. लक्ष्मी [को॰] ।

सा ^३ संज्ञा पुं॰ संगीत के सात स्वरों में प्रथम स्वर । षड्ज का संक्षिप्त रुप ।