साबुन

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

साबुन संज्ञा पुं॰ [अ॰] रासायनिक क्रिया से प्रस्तुत एक प्रसिद्ध पदार्थ जिससे शरीर और वस्त्रादि साफ किए जाते हैं । विशेष—यह सज्जी, चूने, सोड़ा तेल और चर्बी आदि के संयोग से बनाया जाता है । देशी साबुन में चर्बी नहीं डाली जाती, पर विलायती साबुन में प्राय; चर्बी का मेल रहता है । शरीर में लगाने के विलायती साबुनों मे अनेक प्रकार की सुगंधियाँ भी रहती हैं । यौ॰—साबुनफरोश = साबुन बेचनेवाला । साबुनसाज = साबुन बनानेवाला । साबुनसाजी= साबुन बनाने का काम ।