सुखी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सुखी ^१ वि॰ [सं॰ सुखिन्] सुख से युक्त । जिसे किसी प्रकार का कष्ट न हो, सब प्रकार का सुख हो । आनंदित । खुश । जैसे,—जो लोग सुखी हैं, वे दीन दुखियों का हाल क्या जानें ।

सुखी ^२ संज्ञा पुं॰ यति । संत [को॰] ।