सैनिक

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सैनिक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सेना या फौज का आदमी । सिपाही । लश्करी । तिलंगा ।

२. सैन्यरक्षक । प्रहरी । संतरी ।

३. समवेत सेना का बाग । व्यूहबद्ध दल ।

४. वह जो किसी प्राणी का वध करने के लिये नियुक्त किया गया है ।

५. शंबर के एक पुत्र का नाम ।

सैनिक ^२ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ सैनिकी] सेना संबंधी । सेना का । यौ॰—सैनिकवाद । सैनिकवादी । सैनिकीरकण = किसी राष्ट्र की पुरी आबादी को युद्ध करनेवाली सेना के रुप में संयोजित करना या सबल बनाना । समर्थ जनसाधारण को सैनिक प्रशिक्षण देने का कार्य । उ॰—मार्च, १९३४ में हिटलर ने सैनिकीकरण का कार्य कर दिया ।—आ॰ अ॰ रा॰, पृ॰ १९ ।