हुक्का

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हुक्का ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ हुककह्]

१. तंबाकू का धूआँ खींचने के लिये विशेष रूप से बना हुआ एक नल यंत्र । गड़गड़ा । फरशी । विशेष—हुक्के में दो नलियाँ होती हैं—एक पानी भरे पात्र के पेंदे (फरशी) से ऊपर की ओर खड़ी जाती है जिसपर तंबाकू सुलगाने की चिलम बैठाई जाती और दूसरी उसी पात्र से बगल की ओर आड़ी या तिरछी जाती है जिसका छोर मुँह में लगाकर पानी से होकर आता हुआ तंबाकू का धूआँ खींचते हैं । यौ॰—हुक्का तमाखू=बिरादरी की राह रस्म । सामाजिक व्यवहार । हुक्का पानी । मुहा॰—हुक्का पीना=हुक्के की नली से तंबाकू का धूआँ मुँह में खींचना । हुक्का गुड़गुड़ाना=हुक्का पीना । हुक्का ताजा करना=हुक्के का पानी बदलना । हुक्का भरना=चिलम पर आग तंबाकू वगैरह रखकर हुक्का पीने के लिये तैयार करना ।

२. दिशा जानने का यंत्र । कंपास । (लश॰) ।

३. आभूषण या इत्र रखने का डिब्बा (को॰) ।

४. पिटारी । टोकरी (को॰) । यौ॰—हुक्काबाज=(१) मदारी । खेलतमाशे दिखानेवाला । (२) छली । धूर्त । मक्कार । हुक्काबाजी=(१) मदारी का काम करनेवाला । (२) धूर्तता । मक्कारी । ठगी ।

हुक्का ^२ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ हुक्कह्, तुल॰ सं॰हिक्का] हिचकी । हुक्चा [को॰] ।