spam

विक्षनरी से

यह मुख्य रूप से कोई भी शब्द नहीं है लेकिन इसका उपयोग अंग्रेज़ी में बाद में किया जाने लगा। कई प्रकार के अनचाहे संदेश मोबाइल या ईमेल पर आने पर उसे स्पेम कहा जाने लगा अर्थात अनचाहा सदेश या कोई अनचाहे वस्तु का विज्ञापन या जानकारी जो केवल प्रचार के लिए बिना सोचे समझे आपके पास आई हो। यह कई प्रकार के होते हैं।

अंग्रेज़ी

अर्थ

  1. अनचाहा
  2. अनावश्यक

प्रकार

  • ऐसे संदेश जो आपसे बिलकुल जुड़े न हो।
  • ऐसे संदेश जो आपसे जुड़े हों लेकिन केवल विज्ञापन हेतु बनाया गया हो।