"ऊँट": अवतरणों में अंतर

विक्षनरी से
fix
टैग: यथादृश्य संपादिका मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
Teuma dudoë talô cit nakeuh titék nyang neuduëk lam bahsa 518819
टैग: बदला गया Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति १: पंक्ति १:
T256218https://www.instagram.com/reel/C6fa1Eexxbe/?igsh=YzljYTk1ODg3Zg==
{{wikipedia|lang=hi}}


[[चित्र:Camels in Dana Reserve 02.jpg |thumb|right|200px|ऊँट]]



{{-hi-}}


{{-noun-}}


पु.

==अनुवाद==

* {{-en-}} [[camel]] [[:en:camel|camel]]
* {{-fr-}} [[chameau]] पु. [[:fr:chameau|chameau]]
* {{-gu-}} [[ઊંટ]] [[:gu:ઊંટ|ઊંટ]]
* {{-sa-}} [[उष्ट्र]]




{{-hi-}}

== प्रकाशितकोशों से अर्थ ==

=== शब्दसागर ===
ऊँट संज्ञा पुं॰ [ सं॰ उष्ट्र, प्रा॰ उट्ट ] [ स्त्री॰ ऊँटनी ] एक ऊँचा चौपाया जो सवारी और बोझ लादने के काम में आता है । विशेष—यह गरम और जलशून्य स्थानों अर्थात् रेगिस्तानी मुल्कों में अधिक होता है । एशिया और अफ्रीका के गरम प्रदेशों में सर्वत्र होता है । इसका आदि स्थान अरब और मिस्र है । इसके बिना अरबवालों का कोई काम नहीं चल सकता । वे इसपर सवारी ही नहीं करते बल्कि इसका दूध, मांस, चमडा सब काम में लाते हैं । इसका रंग भूरा, डील बहुत ऊँचा ( ७-८ फुट ), टाँगें और गरदन लंबी, कान और पूँछ छोटी, मुँह लंबा और होठ लटके हुए होते हैं । ऊँट की लंबाई के कारण ही कभी कभी लंबे आदमी को हँसी में ऊँट कह देते हैं । ऊँट दो प्रकार का होता है — एक साधारण या अरबी और दूसरा बगदादी । अरबी ऊँट की पीठ पर एक कूव होता है । ऊँट भारी बोझ उठाकर सैकडों कोस की मंजिल तै करता है । यह बिना दाना पानी के कई दिनों तक रह सकता है । मादा को ऊँटनी या साँडनी कहते हैं । यह बहुत दूर तक बराबर एक चाल चलने से प्रसिद्ध है । पुराने समय में इसी पर डाक जाती थी । ऊँटनी एक बार में एक बच्चा देती है और उसे दूध बहुत उतरता है । इसका दूध बहुत गाढा होता है और उसमें से एक प्रकार की गंध आती है । कहते हैं, यदि यह दूध देर तक रखा जाय तो उसमें कीडे पड जाते हैं । मुहा॰—ऊँट किस करवट बैठता है = मामला किस प्रकार निबटता अथवा क्या नतीजा निकलता है । ऊँट की कौन सी कल सीधी = बेढंगों के काम में कहीं भी सलीके का न होना । ऊँट से आदमी होना = बेढंगे से सलीकेदार होना । उ॰— जो कहीं छह महाने हमारी जूतियाँ सीधी करो तो ऊँट से आदमी बन जाओ ।—फिसाना॰, भा॰ १, पृ॰ ७ । ऊँट की चोरी और झुके झुके = छिप न सकनेवाली बात को छिपाने का यत्न । ऊँटे के गले में बिल्ली बाँधना = ऐसा जोड़ बैठा देना जिसका कोई मेल ही न हो । <br><br>१. ऊँट का पाद होना = बेफायदा बात । निरर्थक बात । उ॰— करनी कौ रस मिटि गयौ भयौ न आतम स्वाद । भई बनारसि की दशा जथा ऊँट कौ पाद ।—अर्ध॰, पृ॰ ५४ । ऊँट के मुँह में जीरा = अधिक भोजन करनेवाले को स्वल्प सामग्री देना । बडी़ जरूरत के सामने स्वल्प सामग्री की व्यवस्था । ऊँट निगल जायँ, दुम से हिचकियाँ = दावा बडी बडी बातों का और व्यवहार में उलझन तनिक सी बात पर । <br><br>२. ऊँट मक्के को भागता है = स्वभाव आदत का शिकार होना । ऊँट बैल का साथ = बेमेल साथ । अनमोल संगति । उ॰— ऊँट बैल का साथ हुआ है । कुत्ता पकडे हुए जुवा है ।—आराधना पृ॰ ७२ ।।
== यह भी देखिए ==

* [[w:ऊँट|ऊँट]] (विकिपीडिया)

[[श्रेणी: हिन्दी-प्रकाशितकोशों से अर्थ-शब्दसागर]]

२२:५०, ६ मई २०२४ का अवतरण

T256218https://www.instagram.com/reel/C6fa1Eexxbe/?igsh=YzljYTk1ODg3Zg==