अन्तःकक्ष

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंतःकक्ष संज्ञा पुं॰ [सं॰ अन्तःकक्ष] घर के भीतर का कमरा जहाँ प्रसाधन, शयन, आदि की व्यवस्था हो । उ॰—'देवी अंतःकक्ष में अभ्यागत के अकस्मात् प्रवेश से स्तब्ध हो गई... ।,—दिव्या, पृ॰ २१४ ।