अँधबाई

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अँधबाई पु संज्ञा स्त्री॰ दे॰ 'अँधबाई'

अँधबाई पु संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अन्धवायु] धूल लिए हुए वेगयुक्त पवन । ऐसी तेज हवा जिसमें गर्द के कारण कुछ सूझ न पड़े । आँधी तूफान । उ॰—श्याम अकेले आँगन छाँड़े आपु गई कछु काज घरै । यहि अंतर अँधबाई उठी इक गरजत गगन सहित घहरै ।—सूर (शब्द॰) ।