सामग्री पर जाएँ

अंकित

विक्षनरी से

क्रिया

अंकित करना

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंकित वि॰ [ सं अङ्कित]

१. निशान किया हुआ । दागदार । चिह्नित ।उ॰— भूमि बिलोकु राम पद अंकित बन बिलोकु रघुबर बिहार थलु ।— तुलसी ग्रं॰, पृ॰ ४

६६. ।

२. लिखित । खचित । उ॰— तब देखी मुद्रिका मनोहर । राम नाम अंकित आति सुंदर ।— मानस, ५ ।

१३. ।

३. वर्णित । उ॰— सब गुन रहित कुकबि कृत बानी । राम नाम जस अंकित जानी ।— मानस, १ ।१० ।

४. गिना हुआ (को॰) । क्रि॰ प्र॰— करना ।— होना ।