अंगुरशेफा
दिखावट
संज्ञा पुल्लिंग
- एक जड़ी जो हिमालय पर शिमले से लेकर काशमीर तक होती है ।
- संग अंगुर
- सुची
- जबराज
- गिरबुटी
प्रयोग
मुहावरे
संबंधित शब्द
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अंगुरशेफा संज्ञा पुं॰ [फा॰] एक जड़ी जो हिमालय पर शिमले से लेकर काशमीर तक होती है । इसे संग अंगुर, सुची, जबराज तथा गिरबुटी कहते है । इसकी जड़ और पत्तियाँ दमे और वायु के दर्द को दुर करती है ।