सामग्री पर जाएँ

अंतर्जातीय

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंतर्जातीय वि॰ [सं॰ अन्तर् + हिं॰ जातीय] भिन्न वर्णों अथवा जातियों संबंधी । दो या दो से अधिक जातियों के बीच का । उ॰—'इन सब कथनों से सिद्ध होता है कि अंतर्जातीय ब्याह अवश्य होते थे' ।—हिंदु॰ सभ्यता, पृ॰ १५९ ।