सामग्री पर जाएँ

अंदाजा

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंदाजा संज्ञा पुं॰ [फा॰ अंदाजह्]

१. अटकल । अनुमान ।

२. कुत । नापजोख । परिमाण । तखमीना । उ॰—उपनिषद में तो ब्रह्मानंद के सुख के परिमाण का अंदाजा कराने के लिये उसे सहवास सुख से सौगुना कहा था ।—इतिहास, पृ॰ ११ ।