अंसटपाटी

विक्षनरी से

हिन्दी

संज्ञा

  1. खटपाटी
  2. क्रोध या हठ के कारण काम न करना

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंसटपाटी † संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अनशन + हि॰ पाटी] दे॰ 'खटपाटी' । क्रि॰ प्र॰—लेना = खटपाटी लेना । क्रोध या हठ के कारण काम— काज न करना । काम धाम से विरक्ति होना । उ॰—तो बाकी मा अंसटपाटी लै के परि गई । —पोद्दार अभि॰ ग्रं॰ पृ॰, १००६ ।