अकर्तव्य

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकर्तव्य ^१ वि॰ [सं॰] न करने योग्य । करने के अय़ोग्य । जिसका करना उचित न हो ।

अकर्तव्य संज्ञा पुं॰ न करने योग्य कार्य । अनुचित कर्म । उ॰— सिद्ध होत बिनहू जतन मिथ्या मिश्रित काज । अकर्तव्य से स्वनहू मन धरो महराज ।—श्रीनिवास ग्रं॰, पृ॰ २६७ ।