अकाज

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकाज ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अकार्य;प्रा॰ अकज्ज]

१. कार्य की हानी । नुकसान । हर्ज । विघ्न । बिगाड़ । उ॰—हरि हरजस राकेस राहु से । पर अकाज भट सहसबाहु से ।—तुलसी (शब्द॰) ।

२. बुरा कार्य । दुष्कर्म । खोटा काम (क्क॰) ।

अकाज ^२ क्रि॰ वि॰ [हिं॰ अ+ काज] व्यर्थ । बिना काम । निष्प्रयोजन । उ॰—बीति जैहै बीति जैहै जनम अकज । रे ।—तेगबहादुर (शब्द॰) ।