अकाजना

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकाजना ^१ पु क्रि॰ अ॰ [हिं॰ अकाज से नामधातु] १ हानि होना । खो जाना । २ गत होना । जाता रहना । मरना । उ॰—सोक विकल अति सकल समाजू । मानहुँ राज अकाजेउ आजू ।— तुलसी (शब्द॰) ।

अकाजना ^२ क्रि॰ स॰ अकाज करना । हर्ज करना । हानि करना । विघ्न करना । नुकसान करना ।