अकासी

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकासी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ आकाश]

१. चील नामक पक्षी । यौ॰—धौरी अकासी या सफेद अकासी = एक प्रकार की चील जिसे क्षेमकारी भी कहते हैं । इसका सिर सफेद और शेष सारे अंग लाल होते हैं इसका दर्शन शुभ माना गया है । उ॰—बाँएँ अकासी धोरी आई ।—जायसी (शब्द॰) ।

२. ताड़ के वृक्ष या फलों का रस । ताड़ी ।