अकिल

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकिल पु संज्ञा स्त्री॰ दे॰ अक्ल' । उ॰—(क) अकिल आरसी लै के सजनी पिया को रूप निहार हा ।—कबीर श॰, पृ॰ १३५ । (ख) 'मियाँ साहब ने उत्तर दिया, भाई बात तो सच है, खुदा ने हमें भी अकिल दी है' ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ६७७ । यौ॰—अकिल अजीरन = बृद्धि का अजीर्ण । बुद्धिहीनता । उ॰— चूरन खाते लाला लोग, जिनको अकिल अजीरन रोग ।— भारतेंदु ग्रं॰, भा॰२, पृ॰ ६६३ ।