अगज

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अगज ^१ वि॰ [सं॰] पर्वत से उत्पन्न होनेवाला ।

२. वृक्ष से उत्पन्न (को॰) ।

३. पर्वतों पर घूमनेवाला । गिरिचर (को॰) ।

अगज ^२ संज्ञा पुं॰

१. शिलाजीत ।

२. हाथी ।

अगज ^३पु संज्ञा पुं॰ [अ॰ अगश] श्वेत रंग के सिरवाला अश्व । उ॰—अबलक अबसर अगज सिराजी । चौधर चाल समुँद सब ताजी । — पदमावत, ५१६ ।