सामग्री पर जाएँ

अग्निष्टोम

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अग्निष्टोम संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक यज्ञ जो ज्योतिष्टोम नामक यज्ञ का रूपान्तर है । विशेष—इसका काल वसंत है । इसके करने का अधिकार अग्निहोत्री ब्राह्मण को है । द्रव्य इसका सोम है । देवता इसके इंद्र और वायु आदि हैं और इसमें ऋत्विजों की संख्या १६ है । यह यज्ञ पाँच दिन में समाप्त होना है ।