अग्रगामी

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अग्रगामी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अग्रगामिन्] वह जो आगे चले । प्रधान व्यक्ति । अग्रसर । अगुआ । नेता ।

अग्रगामी ^२ वि॰ [स्त्री॰ अग्रगामिनी] आगे चलनेवाला । अगुआ । उ॰—रहे सदा तुम तो अनुगामी, आज अग्रगामी न बनो । — साकेत, पृ॰ ३९६ ।

अग्रगामी दल संज्ञा पुं॰ [सं॰] [अँ॰ फारवर्ड ब्लाक] वह संस्था वा संघटन जिसकी स्थापना सुभाषचंद्र वसु ने कांग्रेस से संबंध- विच्छेद करने के बाद की ।