अग्रिम
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अग्रिम ^१ वि॰ [सं॰]
१. अगाऊ । पेशगी ।
२. आगे आनेवाला । आगमी । उ॰— यही बात अग्रिम सूत्रों से सिद्ध करेंगे । — हरिश्चंद्र (शब्द॰) ।
३. प्रधान । श्रेष्ठ । उत्तम ।
४. सर्वश्रेष्ठ । सबसे बड़ा (को॰) ।
५. अगला । आगे का (को॰) ।
अग्रिम ^२ संज्ञा पुं॰ बड़ा भाई । अग्रज ।