अग्र्य

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अग्र्य वि॰ [सं॰]

१. प्रधान । श्रेष्ठ ।

२. अगला ।

३. कुशल [को॰] ।

अग्र्य ^२ संज्ञा पुं॰

१. बड़ा भाई ।

२. सबसे बड़ा भई (को॰) ।

३. सब वेदों की अनन्यमन होकर एकरस पढ़ने में समर्थ ब्राह्मण जो श्रद्धा के साधकों में गिना गया हो ।

४. छत । पाटन (को॰) ।