अज्ञात

विक्षनरी से

हिन्दी

विश्लेषण

यदि हमें कुछ न पता हो तो उसे हम अज्ञात कहते है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अज्ञात ^१ वि॰ [सं॰]

१. बिना जाना हुआ । अविदित । अप्रकट । नामालुम । अपरिचित । उ॰—किसी अज्ञात विश्व की विकल वेदना दूती सी तुम कौन । —झरनास पृ॰ २८ ।

२. जिसे ज्ञात न हो । उ॰—सो अज्ञात जोबन वर बाला । —नंद॰ ग्रं॰, पृ॰ १२२ ।

३. अप्रत्याशित । आकस्सिक (को॰) ।

अज्ञात पु ^२ क्रि॰ वि॰ बिना जाने । अनजान में । उ॰—अनुचित बहुत कहेऊँ अज्ञाता । छमहु छमा मंदिर दोउ भ्राता । — मानस, १ ।२८५ ।