सामग्री पर जाएँ

अणुवाद

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अणुवाद संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह दर्शन या सिद्बांत जिसमें जीव या आत्मा अणु माना गया हो । वल्लभाचार्य का मत ।

२. वह शास्त्र जिसमें पदार्थो के अणु नित्य माने गए हों । वैशेषिक दर्शन ।