अतींद्रिय

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अतींद्रिय ^१ वि॰ [सं॰ अतीन्दिय] जो इंद्रियज्ञान के बाहर हो । जिसका अनुभव इंद्रियों द्वारा न हो । अगोचर । अप्रत्यक्ष । अव्यक्त । उ॰—एक अतींद्रिय स्वप्नलोक का मधुर रहस्य उलझता था ।—कामायनी, पृ॰ ३५ ।

अतींद्रिय ^२ संज्ञा पुं॰

१. आत्मा ।

२. प्रकृति ।

३. मन [को॰] ।