अदम

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अदम संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. अनस्तित्व । अभाव । लोप ।

२. अनुप- स्थिति ।

३. देवलोक । परलोक । जन्नत । उ॰—प्रदम की राह सीधी है, बुलंदी है, न पस्ती है ।—शेर॰ भा १, पृ॰ २८९ । मुहा.—अदम की राह लेना, अदम को पधार या अदम की सिधारना=मर जाना ।