अधेला

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अधेला संज्ञा पुं॰ [हिं॰ आधां + एला (प्रत्य॰)] आधा पैसा । एक छोटा ताँबे का सिक्का जो सन् १९५९ तक चलता था । जो पैसे का आधा होता है ।

अधेला संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ आधा + एली (प्र॰)] आधा रुपया । आठ आने का सिक्का । अठन्नी । विशेष— चाँदी या निकल का सिक्का जो आधे रुपए के ब्रराबर था और सन् १९५९ तक चलता था ।