सामग्री पर जाएँ

अनुभव

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनुभव संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ अनुभवी]

१. प्रत्यक्ष ज्ञान । वह ज्ञान जो साक्षात् करने से प्राप्त हो । स्मृतिभिन्न ज्ञान । जैसे—सब जीव पीड़ा का अनुभव करते हैं (शब्द॰) ।

२. परीक्षा द्वारा पाया हुआ ज्ञान । उपार्जित ज्ञान । तजरबा । जैसे—उसे इस कार्य का अनुभव नहीं है (शब्द॰) ।

३. समझ । मन से प्राप्त ज्ञान (को॰) ।

४. परिणाम । फल (को॰) ।