अन्धाधुन्ध

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंधाधुंध ^३ क्रि॰ वि॰

१. विना सोचे बिचारे । बेरोकटोक । बेतहाश । मारामार । उ॰—ओंधाधुंध धर्म के मारग सब जग गोते खाता ।—संत तुरसी॰, पृ॰ २२३ ।

२. अधिकता से । बहुता यत से, जैसे,—वह अंधाधुंध दौड़ा आता है । वह अंधाधुंध खाए चला जाता है । (शब्द॰) ।