अपादान

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अपादान संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. हटाना । अलगाव । विभाग ।

२. व्याकरण में पाँचवाँ कारक जिससे एक वस्तु का दूसरी वस्तु से विश्लेषण वा अलगाव सूचित हो । इसका चुहन 'से' है । जैसे—वह घर से आता है । वृक्ष से फल गिरता है ।

अपादान कारक संज्ञा पुं॰ [सं॰ अपादान + कारक] व्याकरण के छह कारकों में से पाँचवाँ कारक ।