अफलातून

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अफलातून संज्ञा पुं॰ [ फा॰ अफखातून]

१. यूनान का एक प्रसिद्ध विद्बान और दार्शनिक जो अरस्तू का गुरु और सुकरात का शिष्य था ।

२. बड़प्पन की शेखी करनेवाला व्याक्ति । मु॰— अफलातून के नाती=दोखी करनेवाला । तीसमार बनने बाला । ड़ीग मारनेवाला ।