सामग्री पर जाएँ

अबल

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अबल ^१ वि॰ [सं॰] निर्बल । कमजोर । उ॰—कैसे निबहै अबल जन करि सबलन सों बैर ।—सभावि॰ (शब्द॰) ।

अबल ^२ संज्ञा पुं॰

१. बलहीनता ।

२. वरुण नामक वृक्ष ।

अबल ^३ पु संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अवलि]

१. पंक्ति । समुह । कतार । उ॰—अंतर नीलंबर अबल आभरण अंगि अंगि, नग नग उदित ।—बेलि॰, दू॰ १७६ ।