अभिनिवेश

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभिनिवेश संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ अभिनिविष्ट, अभिनिवेशित]

१. प्रवेश । पैठा । गति ।

२. मनोयोग । किसी विषय में गति । लीनता । अनुरक्ति । एकाग्रचिंतन ।

३. दृढ़ संकल्प । तत्परता ।

४. योगशास्त्र के पाँच क्लेशों में से अंतिम । मरणभय से उत्पन्न क्लेश । मृत्युशंका ।

५. दर्प । घमंड़ । शान । नाक । [को॰] ।

६. उत्कट लालसा । तीव्र आकांक्षा [को॰] ।