अभिसंधान

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभिसंधान संज्ञा पुं॰ [सं॰ अभिसंन्धान]

१. वंचाना । प्रतारणा । धोखा । जाल ।

२. फलोद्देश्य । लक्ष्य । उ॰— इस कार्य को करने में उसका अभिसंधान कया है यह देखना चाहिए (शब्द॰) ।

३. इच्छा या रुचि (को॰) ।

४. स्वार्थ (को॰) ।