अमन

विक्षनरी से

अमन का अर्थ है शांति

अनुवाद

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अमन ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ अम्न]

१. शांति । चैन । आराम । इतमीनान ।

२. रक्षा । बचाव । यौ॰—अमनअमान = शांति । सुरक्षा । सुव्यवस्था । अमन चैन= सुख । आराम । शांति । अमनपसंद=आरामपसंद । शांतिप्रिया

अमन ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अमनस्]

१. अनुभूति का न होना । अनुभूति का अभाव ।

२. ज्ञानाभाव [को॰] ।