अमित्र

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अमित्र वि॰ [सं॰] १ जो मित्र न हो । शत्रु । बैरी ।

२. बिना मित्र का जिसका कोई दोस्त न हो । अमित्रक ।

३. अतुकांत [बंग॰] । उ॰— अपनी अमित्र कविता की तरह अपने गीतों के लिये भी मैं इधर उधर सुन चुका था ।— गीतिका (भू॰) पृ॰ १२ ।