अमोल

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अमोल पु वि॰ [सं॰ अमूल्य] [वि॰ स्त्री॰ अमोली]

१. अमूल्य । अत्यधिक मूल्य का । मूल्यवान् । उ॰—रस सिंगार पार के पाओत अमोल मनोभव सिधा ।—विद्यापति, पृ॰ ३५ ।

२. जिसका मूल्य न लगाया जा सके । तुव नाम अमोल समरथ करहु दाया निर्धन ।—कबीर सा॰, पृ॰ ५२२ ।